IND vs PAK मे आप क्या उम्मीद करते है।

भारत मे हो रहे है आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मे सबसे बड़ा मुकाबला IND vs PAK का 14 OCT 2023 दिन बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा। यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, यहा पर एक साथ 1 लाख 32 हजार दर्शक एक साथ लाइव मैच का मज़ा ले सकते है। और सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज मैच होने वाला है।

IND vs PAK

क्या होने वाला है अहमदाबाद मे –

14 oct को अहमदाबाद का तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस के लगभग होने वाला है। दिन और रात मे होने वाला यह मैच मे दोपहर को तापमान ज्यादा रहेगा वही दूसरी ओर रात मे यह का तापमान एकदम काम हो जाता है और यहा ओस आने की भी संभावना है। और ज्यादा ओस आने के कारण यह बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। और यहा की पिच भी काली मिट्टी की तरह लग रही थी। यदि यह की पिछले मैच की तरह हुई तो दोनों टीमें काफी हद तक अपने को सुरक्षित महसूस करेंगी और यह का स्कोर भी 340-350 के लगभग होने वाला है।

अहमदाबाद के मैदान की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने अब तक 27 ODI मैचो की मेजबानी करी है और इसके अलावा इस मैदान पर कुल 15 टेस्ट और 7 t20 के मुकाबले खेले गए है

इस हिसाब से यह पिच के बारे देखे तो यहा की पिच लाल रंग की है जो शुरू मे थोड़ा तेज गेंदबवाज़ों को मदद करती है लेकिन जैसे ही पिच पुरानी होती है वैसे ही यह स्पिनर जो काफी अच्छा मदद देखने को मिलता है। और अगर बल्लेबाजी के हिसाब से देखा जाए तो ये मैदान काफी बड़ा है यह की बाउंड्री भी लगभग 80 मीटर की है, मगर यह गेंद बैट मे अच्छी तरह से आता है। और और एक अच्छा स्कोर बन सकता है। उम्मीद है 340 ये 350 के लमसम स्कोर जाएगा।

pitch

एक नजर दोनों टीमो पर और उनके प्लानिंग पर IND vs PAK 

भारत की टीम के बारे मे

IND vs PAK का मैच खेलने के लिए शुभमन गिल पिछले 2 दिनों से आधा घंटे ज्यादा तक अभ्यास कर रहे  है। लेकिन भारत अभी भी शुभमन गिल के उपर ज्यादा भरोसा नहीं कर रहा है। और उनको बाहर ही रखने के प्लान मे लगा है। देखते उनकी जगह कौन लेता है टीम मे,

इस मैदान पर स्पिन भूमिका थोड़ी काम होने कारण शार्दूल ठाकुर को टीम मे रखने का प्लान करेगी टीम इंडिया।

भारत की प्लानिंग

भारत की प्लानिंग एक सिम्पल और सीधी है, की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुलदीप यादव के सामने हमेशा फस जाते है क्यों कि कुलदीप यादव ने बाबर को ऑस्ट्रेलिया लेकर एशिया कप तक मत्र 18 गेंदों मे दो बार आउट किया है।

वही दूसरी ओर पाकिस्तान बल्लेबाजी भी इस साल कुछ ज्यादा खास नहीं रही है। अगर औसत देखे तो (38.06,SR 78.68) और बीच के ओवरों मे कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबजी का पड़ाव पाकिस्तान किस पार करेगा यह देखने वाला होगा। और पाकिस्तान के स्पिनर को भारत कैसा जवाब देता है ये तो हर कोई जनता है।

Probable XI: Rohit Sharma (c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

पाकिस्तान की टीम के बारे मे

बाबर आजम की टीम की प्लानिंग तो सैम ह रहने वाली है क्योंकि श्रीलंका से जीतने के बाद मुझे नहीं लगता पकिस्तान को कोई बदलाव करने की जरूरत है। तो टीम अपने पिछले प्लेइंग 11 के जाएगा।

पाकिस्तान की प्लानिंग

पाकिस्तान की प्लानिंग के लिए शाहीन अफरीदी ही तुरुप का एक्का सबीत हो सकते है, क्यों कि दुबई मे हुए मैच मे शाहीन ने भारत के रोहित शर्मा और राहुल को आउट किया था। और उन्होंने काफी प्रभाव डाला था। भारत के बल्लेबाजो को रन बनाने के लिए रोक रखा था ।

क्या आप यह जानते है?

  • आप लोग यह तो जानते ही होंगे कि रोहित शर्मा ने इस साल आईसीसी के वर्ल्ड कप 2023 के पवार प्ले मे अब तक 23 छक्के लगा चुके। और अभी तक पाकिस्तान ने ऐसे कारनामा नहीं कर पाया। और पाकिस्तान अपने 20 ODI मैचो के पावर प्ले के चरणों एक भी छक्का नहीं लगाया है।
  • विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 वर्ल्ड कप [ODI+T20] मैचो मे केवल एक बार ही 50 रन से काम बनाया है। बाकी सभी मैचो मे 50 रन से ज्यादा बनाया है।

बाबर आजम ने क्या कहा

मुझे अगर एक एक भी मैच मे कप्तानी ना मिले तो भी मै सारे मैच मे एक अच्छे क्रिकेट गेम की तरह ही खेलूँगा मेरे लिए टीम पहले है।

Squads:

India Squad: Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Shubman Gill, Ravichandran Ashwin, Mohammed Shami, Suryakumar Yadav

Pakistan Squad: Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Agha Salman, Fakhar Zaman, Usama Mir, Mohammad Wasim Jr

Leave a Comment