आईसीसी वर्ल्ड कप मे आज तक भारत को नहीं हरा पाया PAK, क्या इस बार हरा पाएगा क्या लगता है? ind vs pak

आईसीसी वर्ड कप 2023 का सबसे बड़ा ind vs pak का मुकाबला 14 OCT दिन शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा सबसे कांटे का मुकाबला, और इस मुकाबले को एक 1 लाख 32 हजार लोग एक साथ बैठ कर लाइव देखेंगे, क्योंकि ऐसा मुकाबला कोई भी नहीं मिस करना चाहेगा हर कोई ind vs pak का मैच देखने का दीवाना है।

IND vs PAK

पाकिस्तान ने भारत को आज तक आईसीसी वर्ल्ड कप ODI मे नहीं हरा पाया ind vs pak के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले हुए जिसमे आक तक पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है।

आईसीसी वर्ल्ड कप मे ind vs pak

भारत मे हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा और सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है ind vs pak का मैच है। इस हईवोल्टेज मैच मे अहमदाबाद मे आज से ही सब कुछ अलग से मैनेज किया जा रहा है। क्यों कि वह क्रिकेट के इतिहार का सबसे बड़ा मुकबला होने वाला है इंडिया बनाम पाकिस्तान इसलिए यह भारी मत्रा मे पुलिस बल भी मौजूद रहेगा, आपको कुछ स्पेशल सुविधाये देखने को मिलेंगी। साथ ही दोनों टीमें अपनी अपनी प्लानिंग से 14 OCT को नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे उतरेंगी।

PAKISTAN INDIA

IND vs PAK के मैच का सबसे बड़ा पॉइंट:

अहमदाबाद मे होने वाल ind vs pak का यह मुकाबला बहुत कांटे का होगा,

क्योंकि पाकिस्तान की टीम भी अपने पिछले दोनों मुकाबले अच्छे अंतराल से जीत कर आई है। क्योंकि 6 OCT को पाकिस्तान ने Netherland को यह मुकाबला 81 रनों से हराया था। वही PAK vs SL के बीच हुए मुकाबले मे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। जिससे पाकिस्तान का मनोबल काफी उपर है।

वही भारत भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत है इसलिए भारत का मनोबल 7वे आसमान पर है। क्योंकि भारत अपने पहले मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हरा था।  जिसमे भारत का टॉप ऑर्डर जल्दी ही आउट हो गया था। जिसके बाद मिडल ऑर्डर ने पारी की सांभाला और टीम को जीत के करीब ले गए और बाद मे मैच को जीत लिया। उसके बात भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से 11 oct को खेल गया जिसमे अफगानिस्तान ने 274 रन बनाए थे। मगर टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए अपना शतक भी पूरा किया और टीम को बहुत जल्दी जीत के करीब ले गए मगर रोहित 122 रन बनाकर आउट हो गए थे बात मे विराट कोहली ने 50 रन बनाए और टीम जीत भी दिलाया ।

अब बड़ी बात यह की दोनों टीमो का मनोबल काफी उपर अब देखना यह की इस हईवोल्टेज मुकाबले कौन खरा उतरता है।

VIRAT KOHALI

Cricketer kaise bane 2023 मे कुछ टिप्स जान लो।

IND vs PAK के बीच हुए कुल आईसीसी ODI वर्ल्ड कप मैच

इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 7 मुकाबले खेले गए है आइए देखते है।

1992 मे हुआ था ind vs pak का 1st मैच      

IND vs PAK का पहले मुकाबला सिडनी मे हुआ था। 1992 मे हुआ 50 ओवर का ODI वर्ल्ड कप का पहला मैच इंडिया बनाम पाकिस्तान के हुआ था और पाकिस्तान को अपने पहले मैच मे ही हार का सामना करना पड़ा था। जिसमे भारत ने 43 रन से जीत दर्ज किया था।

1996 मे हुआ था पाकिस्तान बनाम भारत का दूसरा मुकाबला

आईसीसी वर्ल्ड कप मे ind vs pak के बीच फिर दूसरा मुकाबला भारत मे ही बेंगलोर मे खेल गया था, और वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मैच था, यह हाई वोल्टेज मैच मे काफी कांटे की टक्कर को देखने को मिली थी मगर भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हरा दिया था। जिसमे अजय जडेजा ने वकार यूनिस की गेंद पर छक्का भी जड़ा था जो काफी फेमस था।

1999 मे इंग्लैंड मे हुआ था तीसरा IND vs PAK

आईसीसी वर्ल्ड कप मे जब 1999 मे भारत बनाम पाकिस्तान का मैच इंग्लैंड के मैंनचेस्टर ग्राउन्ड मे हुआ था जिसमे भी इंडिया ने पाकिस्तान को 47 रन के अंतर से हराया था।

2003 मे दक्षिण अफ्रीका, मे हुआ चौथा मैच

20223 मे दक्षिण अफ्रीका मे हुआ PAK vs IND के इस मैच मे पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करी थी और एक अच्छ स्कोर इंडिया को दिया था मगर भारत ने वो स्कोर को बहुत आसानी से पा लिया था और पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था।

2011 के वर्ल्ड कप मे मोहाली मे हुआ था इंडिया बनाम पाकिस्तान का पंचवा मैच।

एक बार फिर पाकिस्तान का मैच भारत मे मोहाली मे हुआ था जिसमे भारत ने पाकिस्तान को फिर से धूल चटाई और भारत ने यह मुकाबला भी 29 रन जीत लिया।

2015 मे ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हुआ था छठा मैच

भारत और पाकिस्तान का छठा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया मे हुआ जिसमे भारत ने एक बार फिर से लगातार छठी बार पाकिस्तान को 76 रन से हरा कर जीत दर्ज किया था।

2019 मे वर्ल्ड कप मे भारत बनाम पाकिस्तान का सातवा मैच

IND vs PAK के बीच सातवा मुकाबला 2019 मे इंग्लैंड के मेनचेस्टर मे खेल गया था और इस मैच मे भी भारत हमेशा की तरह अजेय रहा और पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया था।

2023 मे एक बार फिर ind vs pak का मैच अहमदाबाद मे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे एक बार फिर से इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच भारत मे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा जो की विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे 1 लाख 32 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद उठा सकते है।

और इस मैच मे एक बार फिर से टीम इंडिया का पलड़ा फिर से भारी दिखाई डे रहा है तो क्या भारत पाकिस्तान को हारने की परंपरा को बरकरार  रखेगा।

ROHIT vs BABAR AZAM

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट   

इस स्टेडियम की पिच को लाल मिट्टी से बनाया गया है। जो स्पिन गेंदबाजी को काफी मदद करती है और यहा स्पिन के खिलाफ स्कोरिंग औसत भी 5 के करीब ही राहत है। तो इंडिया के लिए ये बड़ी बात है।

Leave a Comment