Cricketer kaise bane 2023 मे कुछ टिप्स जान लो।

भारत मे एक अच्छा Cricketer kaise bane आओ जानते है:

Cricketer kaise bane 2023 मे आज के दौर मे क्रिकेट पूरे विश्व एक प्रसिद्ध खेल बन गया है, जिसमे हर कोई क्रिकेट की दुनिया मे अपना कैरियर बनाना चाहता है। भारत मे हर बच्चे  का सपना होता कि मै भी सचिन और विराट कोहली की तरह खेलना चाहता हूँ। मगर सही दिशा निर्देश ना मिल पाने के कारण उनका सपना सपना ही रह जाता है। और बाद मे अपने सपनों के साथ समझौता करना पड़ता है, आइए आज हम आपको एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते बताते है।

Cricketer kaise bane tips

सही उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करे-

अगर किसी बच्चे को क्रिकेट की दुनिया मे कैरियर बनना है, तो पहले आप उस बच्चे के अंदर ये देखे की उसको क्रिकेट का खेल कैसा लगता है कई बार ऐसा होता है, कि बच्चे को खेलने मे रुचि ही नहीं होता है, फिर अगर आपको लगता है की हा बच्चा अभी खेलने के तैयार है, तो आप बच्चे को घर पर ही जब वो 5 से 6 साल का होता है, तो घर पर ही आप अपने बच्चे को अभ्यास करवाना शुरू कर दो, और वह जिस स्कूल मे पढ़ रहा हो वह भी उसे क्रिकेट खेलने दे ये काफी अच्छा होता है, जैसे ही आपका बच्चा 8-9 साल को हो जाए तो उसे ट्राइल के जरूर भेजे और अपने बच्चे की परफ़ॉर्मेंस को चेक करते रहे। और कोशिस करे की अन्डर 12-14 मे उसका सिलेक्शन हो जाए। इस तरह आप अपने बच्चे की तैयारी करवा सकते है।

Cricketer kaise bane children pic

 

एक अच्छा क्रीकेटर बनने के लिए अच्छी फिटनेस का होना बहुत जरूरी है।

एक अच्छा Cricketer kaise bane उसके लिए आपको हमेशा अपनी फिट्नस और खान पान पर ध्यान देना चाहिए आपको हमेशा ऐसा कहना खाना चाहिए जो आपके लिए हेल्थी हो और आपको एनर्जी दे, जैसे हरी सब्जिया और प्रोटीन युक्त भोजन ही करना चाहिए जिससे आपके शरीर मे हमेशा फुर्ती बनी रहे चाहे आप बॉलिंग करे या बैटिंग। और आपको रोज सुबह योगा भी करना पड़ेगा । जिससे आप अपने आपको हमेशा स्वस्थ महसूस करेंगे। और आप अच्छा खेल पाएंगे।

अच्छे कोच को चुनना-

क्रिकेट का सही अभ्यास और सही जानकारी के लिए एक गुरु की आवश्यकता होती है, जो कि आपको एक अच्छा Cricketer kaise bane उसके बारे सही दिशा निर्देश देता है, और आपको सही ट्रेनिंग भी देता है। इसलिए हमेशा एक अच्छा कोच ही चुनना चाहिए, जो आपको अच्छी ट्रेनिंग तो देता ही है साथ मे वो आपको क्रिकेट वो टेक्निकल चीजों के बारे मे भी बताता है जो आप शायद ना जानते हो। आपने देखा होगा कि, हर सफल खिलाड़ी के पीछे उसके कोच की बहुत मेहनत छिपी होती है, क्योंकि वह आपको हर के कठिन परिस्थिति के लिए तैयार करता है। जो खिलाड़ी के खेलते टाइम वह चीज दिखाई देती है।

Coch

एक अच्छा Cricketer kaise bane इसके  लिए लगातार अभ्यास करना क्यों जरूरी है?

वो कहते है ना कि किसी चीज अभ्यास बार बार करने से वो आपको उस चीज मे मास्टर बना देता है, इसलिए आपको एक अच्छा क्रिकेटर बनाना है, तो आपको भी लगातार मेहनत करी पड़ेगी, यह मेहनत आपको मैच के दौरान आपके प्रदर्शन मे दिखेगी, अगर आप अन्डर 15 या 19 की तैयारी कर रहे है, तो लगातार अभ्यास आपको उसके ट्रायल मे जरूर काम आएगा जो कुछ आप अभ्यास से सीख कर आए है। क्रिकेट हो या कोई और गेम हर गेम आपको अभ्यास करना पड़ेगा और हर सफल खिलाड़ी हमेशा अभ्यास करता है चाहे वो विराट कोहली हो या रोहित शर्मा या कोई भी सफल क्रिकेटर हो सभी रोज अभ्यास करते है। इसलिए ये बहुत जरूरी है।

Practics

एक अच्छा क्रिकेट क्लब जॉइन करे

क्रिकेट मैच मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको अभ्यास करना तो जरूरी है, ये आप जन ही गए हो, लेकिन आपको क्रिकेट को और अच्छे से जानने के लिए या और अच्छी तैयारी के लिए आपको एक क्रिकेट क्लब जॉइन ही करना पड़ेगा। क्रिकेट क्लब जॉइन करने से खिलाड़ी को क्रिकेट सभी नियम सीखने के मौके मिलते है और सबसे बड़ी बात ये है की आप काम उम्र मे ही क्रिकेट क्लब जॉइन कर सकते है।

अन्डर 13, 15, और 19 रणजी की टीम मे के साथ भी खेलने का मौका मिल सकता है। और अगर इन टीमो मे आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आपका स्टेट टीम के लिए भी चयन हो सकता है।

cricket club

 क्रिकेट मे अपना कैरियर का विकल्प को चुने

क्रिकेट की दुनिया मे अपना कैरियर बनाने से पहले आपको सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है। कि क्रिकेट मे कौन कौन से विकल्प मौजूद है, यह जानना बेहद जरूरी है। उसके बाद आपको यह निर्णय लेना है की कौन सा विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा। जैसे- कि आप बल्लेबाज बनना चाहते है तो आपको ये देखना पड़ेगा कि एक अच्छा बल्लेबाज Cricketer kaise bane और उसके लिए अभ्यास करे।  या गेंदबाज बनना चाहते है, गेंदबाजी मे भी दो विकल्प होते है एक होता है स्पिन गेंदबाज एक होता है फ़ास्टर गेंदबाज इनमे से भी आपको एक विकल्प चुनना है और आपको ये देखना पड़ेगा कि एक अच्छा गेंदबाज  Cricketer kaise bane और उसके लिए अभ्यास करे । या फिर दोनों मतलब की ऑल राउंडर जो कि गेंदबाजी भी करेगा और बल्लेबाजी भी करेगा इसके लिए भी आपको एक अच्छा ऑलराउंडर   Cricketer kaise bane के लिए कितना  अभ्यास करना पड़ेगा और क्या क्या मौके आगे बनेंगे ये सब देखकर ही निर्णय लेना है  । या फिर आप विकेटकीपर बनना चाहते यह आपको सोचना है। की आपक किस फील्ड मे सबसे बेहतर कर सकते है, वह फील्ड आको चुनना है। फिर आपको उस फील्ड मे जमकर मेहनत करनी पड़ेगी उस फील्ड मे अच्छा करने के लिए।

क्रिकेट ट्राइल के बारे मे जानकारी रखना

देश के लिए क्रिकेट खेलना हर उस बच्चे का सपना होता है, जो क्रिकेट के बारे मे जनता है और खेलने की रुचि रखता है। और वह एक अच्छा खिलाड़ी बनकर देश का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चहता है, तो एक अच्छा Cricketer kaise bane इसलिए एक आपको क्रिकेट की कुछ एडवांस जानकारी रखनी पड़ेगी, जैसे कि क्रिकेट ट्रायल कहा हो रहे है, कब होंगे कहा होंगे किसे जाना है क्या करना है, ट्रायल के लिए क्या तैयारी करनी है।

और आज कल ये सब जानकारी इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है, और अनलाइन ही अपना registration भी करवा सकते हो, तो आज का दौर देखा जाए तो काफी आसान है,

या फिर आप अपने कोच या अकाडमी के बच्चों इसके बारे मे हमेशा उपडेट रहना है। और जहा कही भी मौका मिले अपने आपको पूरी तरह से निखार दो।

batting

Cricketer बनने के लिए लास्ट कितनी उम्र होनी चाहिए-

एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए सही मायने मे देखा जाए तो अगर आपकी उम्र 18 से काम है, तो आपके लिए बहुत बेहतर है। उसके लिए आपके माता-पिता को क्रिकेट की जानकारी होनी चाहिए तभी वो अपने बच्चे को अच्छी तरह से क्रिकेट के लिए जागरूप कर सकते है।

अगर उनका बच्चा क्रिकेट मे आगे बढ़ना चाहता है तो उस बच्चे को कम से कम 6 साल से ही क्रिकेट के लिए कोचिंग लगवा देनी चाहिए यह उस बच्चे के लिए बहुत जरूरी है।

एक अच्छे खिलडी की वैसे तो खेलने की कोई भी उम्र नहीं होती है, कयोकि वह जितना अच्छा अभ्यास करेगा और अपनी फिटनेस अच्छा रखेगा वो उतना ही ज्यादा टाइम के लिए खेल सकता है, मगर एक खिलाड़ी लगभग सही मायने मे 45 साल तक तो जरूर खेल सकता है।

Cricketer kaise bane कुछ जरूरी टिप्स:

  • एक सफल Cricketer kaise bane इसके लिए आपको बचपन से ही क्रीकट का अभ्यास करना चाहिए जहा कही भी मौका मिले तो अपना सत प्रतिशत दे जिससे की आपको और आगे खेलने का मौका मिले।
  • अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए आपको लगातार अभ्यास करना पड़ेगा क्योंकि किसी भी खेल मे अच्छा खिलाड़ी वही होता है। जो लगातार अभ्यास करता है।
  • अच्छा और कामयाब क्रिकेटर के लिए आपको हमेशा अपने खान पान और अपनी सेहत के बारे मे ख्याल रखना पड़ेगा क्योंकि एक खिलाड़ी के तौर पर उसका स्वास्थ सबसे पहले आता है। इसलिए अपने खाने हमेश प्रोटीन युक्त चीजे ही इस्तेमाल करनी चाहिए जिससे आपके शरीर को फुर्ती मिलती रहे जो एक खिलाड़ी को बहुत जरूरी होता है।
  • कई बार कुछ बड़े बड़े शहरों मे क्रिकेट के लिए ट्रेनिग और ट्रायल और उनका चयन के लिए टिप्स को कुछ क्रिकेट क्लब देते है। इसलिए ये क्लब भी जॉइन करना भी जरूरी है। जिससे आपको क्रिकेट की बहुत सी बारीखिया सिकने को, मिलती है। जो आपको राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत मदद करेगा।

 

People also ask:

  • Cricketer kaise bane 2023 मे 

Q1. मैं 18 साल की उम्र में क्रिकेटर कैसे बन सकता हूं?

जी हा क्यों नहीं खेल सकते है आप मुरली विजय को ही देख लो उन्होंने 18 की उम्र मे क्रिकेट खेलना शुरू किया वीरेन्द्र सहवाग और एमएस धोनी ने भी 16 साल के बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया था। तो आप भी कर सकते हो बस आको सही जानकारी और सही क्रिकेट क्लब और कोच साथ, मिलकर अपना अभ्यास सही से करण है। और आपने कॉलेज या आसपास क्रिकेट मे हमेशा सक्रिय रहे और लगातार अभ्यास करना है।

Q2. क्रिकेट खेलने की सही उम्र क्या है?

क्रिकेट खेलेने के लिए आपको 6-8 साल के बीच मे ही क्रिकेट की कोचिंग को शुरू कर दो जिससे आपको अन्डर 12-15 मे खेलने का मौका मिल सकता है। नहीं तो अन्डर 19 मे भी मौका बन सकता है।

Q3. क्या 12वीं के बाद क्रिकेटर बनना संभव है

जी हा 12वी के बाद तो पास तो बहुत अच्छा मौका है आप अपने स्कूल मे क्रिकेट टीम मे भाग ले सकते है उसके बाद एक अच्छा क्रिकेट क्लब जॉइन कर सकते है।

Leave a Comment