who won yesterday ipl match final गुजरात टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मे चन्नई ने गुजरात को हरा कर आईपीएल का 16वां सीजन अपने नाम किया।
who won yesterday ipl match final TROPHY
चन्नई सुपर किंग्स एण्ड गुजरात टाइटन के बीच हुए काल फाइनल मे दोनों टीमो मे काफी कांटे की टक्कर देखने को मिला। जहा एक तरफ हार्दिक पाण्ड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन की तरफ से अच्छी सुरुवात मिली और टीम ने 2 ओवर ने 170 रन का एक सम्मान जनक स्कोर दिया, टाइटन की तरफ से हार्दिक और गिल ने अच्छी प-यारी खेली।
वही जवाब मे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग की टीम ने भी अपनी पारी की शुरुवात मे कुछ झटके जरूर लगे मगर ऋतुराज और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला और अपनी टीम को फाइनल खिताब भी जितया
आईपीएल ट्रॉफी मे चेन्नई ने किया मुंबई की बराबरी
चेन्नई ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत कर ट्रॉफी म मुंबई इंडियंस की ट्रॉफी की बराबरी कर ली जहा मुंबई ने यह खिताब अपने नाम 5 बार किया है तो चेन्नई ने आईपीएल का यह ट्रॉफी 5 बार जीत लिया और मुमबी की बराबरी कर ली है।
who won yesterday ipl match
चेन्नई सुपर किंग ने काल आईपीएल का खिताब जीत लिया है और गुराजत टाइटन पिछली बार की चॅम्पियन टीम थी। जो इस बार लगातार दो बार फाइनल मे पहुचने वाली सबसे सफल टीम है।
Ipl 2023 match schedule highlights
31 मार्च – गुजरात ने चेन्नई की टीम को हराया। चेन्नई 5 बार की चैम्पियन टीम है। टाइटन ने अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा
1 अप्रैल- पंजाब किंग ने कोलकाता को 7 रनों के शिकस्त दी और अपनी पहली जीत दर्ज किया।
वही शाम को दिल्ली कैपिटल को लखनऊ की टीम से 50 रनों की बड़ी हर का समान करना पड़ा।
2 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच हुआ जिस्मे राजस्थान को हर का समान करना पड़ा।
वही शाम को RCB ने मुंबई को एकतरफा मुकाबला मे हरा दिया वो भी 8 विकेट से।
4 अप्रैल – गुजरात ने दिल्ली को दिल्ली मे ही उसके होम गरौंट मे शिकस्त दी
5 अप्रैल – पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से मात दी