PAK vs NED, 2nd ICC ODI World Cup match. Pitch report

Venue- PAK vs NED का मैच हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium मे शुक्रवार 6 October 2023 को दोपहर के 2:00 बजे से खेल जाएगा।

PAK vs NED

PAK vs NED world cup 2023 Pitch report:-

आईसीसी वर्ल्ड कप मैच का दूसरा मुकाबला PAK vs NED के बीच हैदराबाद मे खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप से पहने दोनों टीमो ने जमकर अभ्यास किया है। तो दोनों टीमे आज अपना पहला वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला जीतना चाहेंगे। क्योंकी दोनों टीमे अपनी शुरुवात जीत से करना पसंद करेंगी। जहां तक पिच की बात करे तो Rajiv Gandhi International Stadium की पिच एक दम सपाट है और यहा का आउट फील्ड बहुत तेज है। जिसके कारण बल्लेबाजों की काफी मदद मिलने वाली है। और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे यहाँ की पिच थोड़ा धीमा हो जाता है. तो स्पिन गेंदबाजों की बीच के ओवर मे मदद मिलती है। अगर यहाँ पर तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो उनको कुछ खास मदद नहीं मिलने वाली है, हालांकि सुरू के ओवर मे बॉल कुछ स्विंग होगा जिससे तेज गेंदबाजों को विकेट मूल सकते है। 

Rajiv Gandhi International Stadium मे अभी तक कुल 7 मैच खेले गए है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते है। वही बाद मे बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते है। और PAK vs NED का यह 8 वां मैच है।    

PAK vs NED के मैच मे क्या हो सकता है?

PAK vs NED Hyderabad के Rajiv Gandhi International Stadium की बात करे तो यहा खेले गए अभ्यास मैच के अनुसार देखे तो, इस पिच पर गेंदबाजों को एकदम ना के बराबर मदद मिली है । क्योंकी Rajiv Gandhi International Stadium बल्लेबाजों ने 350 रन का स्कोर बहुत आसानी से बना लिया था। भले ही यहा पर कुछ फील्डिंग मे लापरवाही हुई थी। क्योंकी फील्ड मे 100% देखने को नहीं मिल था।

जहां तक आज के मैच की बात है तो मुझे लगता है आज के मैच मे कुल स्कोर थोड़ा काम होने उम्मीद है, जहां तक बात करे 350 रन की तो तो ये एक मजबूत और सुरक्षित स्कोर है। मगर आज के मैच मे थोड़ा काम स्कोर होने की संभवना है।

आइए जानते है PAK vs NED दोनों टीमो की क्या प्लानिंग है?

पकिस्तान टीम की प्लानिंग:

पाकिस्तान की टीम ने स्वीकार किया है, हम अपनी प्लानिंग के अनुसार अपनी टीम के संभावित खिलाड़ी टीम मे शामिल करेंगे जैसे- Abdullah Shafique, Saud Shakeel, Fakhar Zaman & Agha Salman, Mohammad Wasim Jr. और Hasan Ali. क्योंकि दूसरे अभ्यास मैच, मे नई गेंद से गेनबाज़ी कारने वाले Hasan Ali ने मैच के दूसरे नेट अभ्यास मे गेंदबाजी नहीं करी थी। जिसे उनके फिटेनेस के उपर कुछ संदेह होता है। वही Fakhar Zaman अभी अच्छी फ़ोम मे नहीं चल रहे है। जिससे टीम उनके फ़ोम की इस मैच मे वापस आने उम्मीद करती है।

टीम की Strategy:

पाकिस्तान की प्लानिंग के अनुसार Netherland टीम की की कमजोरी है तो वो स्पिन गेंदबाजी को अच्छा नहीं खेल पते है इस लिए पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर Netherland के बल्लेबाजों पर हवी हो सकता है।

Playing Xl:- Likely XI: Fakhar Zaman, Imam ul Haq, Babar Azam (c), Mohammad Rizwan (wk), Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Shaheen Afridi, Haris Rauf

Netherland टीम की प्लानिंग:

Netherland की टीम जब पिछलीबार आईसीसी के प्रतियोगिता मे उतरी थी तो उसके उपर के 7 खिलाड़ी नहीं उपलब्ध थे, जिससे टीम को उनकी कमी खली थी, तो अब Netherland की टीम की अभी बस यही प्लानिंग है की उनकी पूरी प्लेइंग 11 टीम खेलनी चाहिए।

टीम की Strategy:

Netherland की टीम fakhar Zaman  को अपना निशाना बना सकती है। क्योंकी वो अभी अपनी फ़ोम से जूझ रहे है, और वो नेट क्ले अभ्यास मे भी वो फूल लेन्थ की गेंद पर संघर्ष करते दिखे। जो की उनका सबसे कमजोर पॉइंट होगा हम उसी जगह पर प्रहार करेंगे। और अपनी टीम और पारी को एक अच्छी शुरुवात दिलाने के काम आएगा।

Playing Xl:- Vikramjeet Singh, Max O’Dowd, Wesley Baressi, Bas de Leede, Teja Nidamanuru/Colin Ackermann, Scott Edwards (c, wk), Logan van Beek, Saqib Zulfiqar, Roelof van der Merwe, Paul van Meerkeren, Aryan Dut

क्या आप यह जानते है:-

  • Bas de leede के पिता Tim de Leede ने netherland के द्वारा खेले गए 3 वर्ल्ड कप 1996, 2003, 2007. दोनों ने खेला था और अब वे वर्ल्ड कप मे भाग लेने वाले 7वे पिता पुत्र की जोड़ी बन जाएगी।
  • क्या आप जानते है की पाकिस्तान ने भारत मे अभी तक केवल दो एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैच खेले है और उसको उन दोनों मैचो मे हार का सामना करना पड़ा था। और ये दोनों मैच 1996 मे बेंगलुरू मे क्वार्टर फाइनल मैच मे और मोहाली मे सेमी फाइनल मैच मे 2011 मे हार मिली थी।
  • और सबसे बड़ी बात ये है की पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप मे दुसरी सबसे काम अनुभवी टीम है। क्योंकी पाकिस्तान मे केवल Babar Azam ने ही 100+ एक दिवसीय मैच खेले है।

PAK vs NED टीमे :-

Pakistan:-  Squad: Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Hasan Ali, Haris Rauf, Mohammad Wasim Jr, Shaheen Afridi, Saud Shakeel, Agha Salman, Usama Mir, Abdullah Shafique

Netherland:- Vikramjit Singh, Max ODowd, Wesley Barresi, Scott Edwards(w/c), Bas de Leede, Colin Ackermann, Teja Nidamanuru, Roelof van der Merwe, Saqib Zulfiqar, Logan van Beek, Paul van Meekeren, Ryan Klein, Aryan Dutt, Sybrand Engelbrecht, Shariz Ahmad

Leave a Comment