ma chidambaram stadium pitch report क्या होगा चेन्नई मे NZ vs AFG के मैच मे।

ma chidambaram stadium pitch report: वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला NZ vs AFG के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे 18 OCT दिन बुधवार को होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 की मौजूदा चॅम्पियन टीम इंग्लैंड को  अफगानिस्तान ने 2023 के वर्ल्ड कप मे 69 रन से हरा दिया, जो कि सभी टीमो के लिये एक प्रकार की खतरे की घंटी है। और बुधवार को होने मैच मे NZ की टीम अफगानिस्तान को हल्के मे लेने की कोशिस नहीं करेगी और वह कोशिस करेगी कि अपना अजेय अभियान ऐसे ही आगे चलता रहे। मगर यहा अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर से फेर बदल करने के मूड से उतरेगी। क्यों इस टीम ने इंग्लैंड की टीम को हरा कर आई है तो टीम मे जीत को जोश भर हुआ है।

ma chidambaram stadium pitch report

पॉइट टेबल मे कहा है दोनों टीमे:

NZ की टीम अभी अपने तीनों मुकाबले जीत कर रन रेट के आधार पर अभी दूसरे नंबर पर मौजूद है। सबसे उपर भारत की टीम है। और अफगानिस्तान की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी। मगर तीसरा मैच इंग्लैंड से 69 रन से जीत लिया था। जिससे वह पॉइंट टेबल मे 6 नंबर पर मौजूद है।

केन विलियमसन हुए टीम से बाहर:

NZ की टीम की कमान एक बार फिर से NZ के विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के हाथ मे होगी, क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन के बाये हाथ के अंगूठे मे ज्यादा चोट लगने के कारण वो कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। जिसके कारण टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे।

NZ के टीम के लिए बड़ी खबर टिम साउदी अपनी चोट से बाहर आ गए है।

NZ के तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने अंगूठे की चोट से बाहर आ गए है। अब यह देखना है की साउदी की टीम जगह किसेके स्थान पर बनती है, या वो अभी बाहर ही बैठे रहेंगे। क्योंकि टीम मे सभी अच्छा कर रहे है, चाहे वो टॉप ऑर्डर हो या मिडल सभी फोरम बहुत अच्छा है जिसके कारण टीम अभी तक विजेय है। टॉप ऑर्डर मे विल यंग, डेवोन कॅनवे और डेनियल मिचेल जैसे सभी बल्लेबाज अच्छी फोरम मे है वही NZ के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र भी वर्ल्ड मे अछि फोरम मे दिख रहे है।

देखते है NZ के बल्लेबाज AFG की फिरकी का सामना कैसे करती है। क्योंकि जिसने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड जैसी टीम को नचा दिया और मुकाबला नहीं जीतने दिया। और सभी आउट कर दिया।

वही आइए अब 18 OCT को होने वाले NZ vs AFG के मुकाबले मे ma chidambaram stadium pitch report की कहती है। कैसा रहने वाला है यहा की पिच का महोल और क्या होता है।

 

ma chidambaram stadium pitch report:

हम आपको बताना चाहेंगे की NZ vs AFG के बीच होने वाला मैच मे चेन्नई के ma chidambaram stadium pitch report का हाल इस प्रकार है रहने वाला है,

चेन्नई की पिच अपने स्लो गति के लिए जानी जाती है। मगर यहा की पिच स्पिनर के लिए बहुत खास रहती है। एक प्रकार का यहा स्पिनर का बोल बाला रहेने वला है। क्योंकि उन्हे इस पिच से बहुत मदद मिलेगी, और बल्लेबाज यहा रन बनने के लिए थोड़ा बहुत संघर्ष करते नजर आनर वाले है। कभी कभी तेज गेंदबाज भी अच्छा कारगल साबित हो जाते है।

MA-Chidambaram-Stadium-1

ODI मैच मे क्या कहती है चेन्नई की  ma chidambaram stadium pitch report

ma chidambaram stadium pitch report के अनुसार अगर अब तक इस पिच पर कुल 36 एक दिवसीय मैच खेले गए है, जिसमे 17 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, और वही 18 मैच दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। और अभी तक एक स्टेडियम मे अभी तक ज्यादा बड़े स्कोर वाले मैच नहीं देखने को मिले है। ODI मे ma chidambaram stadium pitch report के अनुसार यहा 224 रन का औसत रहा है। और जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 के आस पास रहता है। ज्यादा हाई सकोरींग मैच ना होने का एक ही कारण है, यहा की धीमी पिच का होना।

बड़ी बात ये होगई की राशिद खान और मोहम्मद नबी की फिरकी के सामने किसे टिकते है NZ के बल्लेबाज क्योंकि इनका जलवा इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिल था। तो अब जहा उनके मुताबिक पिच मिलेगी तो क्या करेंगे ये देखने वाला रहेगा।

 

मैच के लिए दोनों टीमें:

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान) , डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

Leave a Comment