भारत मे हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वे मुकाबले मे श्रीलंका की टीम ने, पाकितान के खिलाफ 9 विकेट खो कर 344 रन एक विशाल स्कोर बनाया।
वहीं श्रीलंका के कुशल मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए, पाकितान के खिलाफ अपनी शानदार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा (122) किया वहीं दूसरी ओर सदीर समरविक्रमा ने भी (108) रन की शानदार पारी खेली जो कि श्रीलंका को एक विशाल स्कोर बनाने के अपना पूरा योग दानदिया।
पाकिस्तान की ओर भी हसन अली ने धुआँ धार बॉलिंग की, और वो आज पाकिस्तान के सबसे सफल बॉलर रहे उन्होंने 4 विकेट लिए।
श्रीलंका के तरफ से मेंडिस और निसंका ने किया शतकीय साझेदारी
श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया था, और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को पहला झटका शुरुवात मे ही कुसल परेरा (0) के रूप मे लग गया था, पहले ही ओवर मे झटका के बाद बैटिंग करने आए कुसल मेंडिस और निसंक ने मिलकर श्रीलंका की पारी को सांभाला, और दोनों ने अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी किया, जिसमे निसंका ने 61 गेंदों मे 51 रन की टिकाऊ परी खेली जिसमे 1 छक्का और 7 चौके शामिल है। निसंका का वनडे मे ये 10वां अर्धशतक है।
कुसल मेंडिस ने जडा 65 गेंदों मे शतक
वन डाउन बैटिंग करने आए कुशल मेंडिस ने आते ही अपना आक्रामक अंदाज आपनाया और अपना धुआँ धार शतक केवल 65 गेंदों मे ही जड़ दिया था, जिससे टीम को एक बड़ा लक्ष्य बनाने मे मदद मिली। क्योंकि मेंडिस ने केवल 77 गेंदों खेलकर 122 रन बनाए जिसमे 6 छक्के और 14 चौके शामिल है। और वह श्रीलंका के सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है, इससे पहले कुमार संगकारा ने यह कारनामा करने के लिए 70 गेंदे लग गई थी। मगर मेडिस को यह करने मे मात्र 65 गेंदे ही लागी और सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए है।
आईसीसी वर्ल्ड कप मे सबसे तज शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज भी बनगए है कुसल मेंडिस:
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेडिस ने वर्ल्ड कप के इतिहास मे छठे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।
इसके पहले यह एडेन मार्करम ने यह कारनामा मात्र 49 गेंदों मे श्रीलंका के खिलाफ किया था इसी वर्ल्ड कप मे 2023।
केविन वॉब्रायन ने 50 गेंदों मे इंग्लैंड के खिलाफ 2011 मे यह कारनामा किया था।
ग्लेन मैक्सवेल को यही करें के लिए मात्र 51 गेंदे लागि थी। इन्होंने भी ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ 2015 मे किया था।
वही एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों मे वेस्टइंडीस के खिलाफ 2015 मे किया था।
और इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन मे ने भी यह कारनामा किया है वो अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 मे 57 गेंदों मे किया था।
समरविक्रमा ने जड़ा अपना पहला ODI शतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने पाकितान की टीम के सामने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे कैरियर पहला शतक मात्र 82 गेंदों मे लगाया।
समरविक्रमा ने मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन बड़ी साझेदारी की। और वह 89 गेंदों मे आउट हो गए थे।
समरविक्रमा ने 4 नंबर पर बैटिंग करते हुए वह श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बन गए है।
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज़ महंगे साबित हुए
- पाकिस्तान के ओर मात्र एक सफल गेंदबाज हसन अली ने 10 ओवर मे 71 रन देकर 4 विकेट लिए। उसके बाद कोई भी गेंदबाज ज्यादा कारगिल साबित नहीं हुआ।
- मोहम्मद नवाज़ ने भी अपने 9 ओवर मे 62 रु लुटाए मगर लास्ट मे एक सफलता मिल गई। ये भी काफी महंगे रहे है।
- पाकिस्तान के ऑल राउंडर लेगब्रेक गेंदबाज शादाब खान ने 6.90 की इकॉनमी 55 रन दिए, इन्होंने निसंका का विकेट लिया था।
- और वही पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मात्र एक ही विकेट ले पाए।
- हारिस राउफ ने भी 64 रन देके एक विकेट लिया।
श्रीलंका ने बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा आईसीसी वर्ल्ड कप स्कोर
आईसीसी के वर्ल्ड कप के इतिहास मे यह श्रीलंका की टीम का सबसे बड़ा तीसरा स्कोर बना है। हम आपको बता दे कि आईसीसी प्रतयोगिता मे श्रीलंका का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 395/5 केन्या के खिलाफ बनाया गया था 1996 मे। उसके 363/9 रन को स्कोर स्कॉटलैंड के खिलाफ 2015 मे बनाया था।