kingsmead durban pitch report कैसी रहेगी :1st T20 IND Vs SA

kingsmead durban pitch report: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 1st  T20 मैच Durban मे 10 दिसम्बर को खेला जाएगा और भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला t20 मैच को आप भारतीय समयानुसार साढ़े 7 से सुरू होगा और आप इसका सीधा प्रसारण hotstar पर लाइव देख सकते है।

आइसे जानते है kingsmead durban की pitch बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, या गेंदबाजी के लिए।

kingsmead durban pitch
kingsmead durban pitch

 

यह भी देखे

गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान, हार्दिक पंड्या

kingsmead durban pitch का T20 रिकार्ड:

साउथ अफ्रीका के kingsmead durban pitch पर अब तक कुल 16 t20 मैच खेले गए है। और उन 16 मैच का नतीजा कुछ इस प्रकार है इस पिच पर एक मैच टाइ हुआ है। और एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं आया है। और kingsmead durban pitch पर भारतीय टीम ने 3 मैच खेले है। और यह खेले सभी मैचो मे भारत ने जीत दर्ज की है,

और kingsmead durban pitch पर 16 मैचो मे 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और इतने मैच बेन्डबजी करने वाली टीम ने भी जीते है। लेकिन भारत अभी तक इस ग्राउन्ड पर सभी मैच जीते है।

kingsmead durban pitch IND vs SA :

साउथ अफ्रीका के kingsmead durban pitch को गेंदबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल मना जाता है, क्योंकी यहा तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और बॉल भी स्विंग होता है, और kingsmead durban pitch पर अच्छा खासा उछाल भी देखने को मिलता है। इस लिए यह की पिच तेज गेंदबजी के लिए अछि रहेगी।

स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा काम मदद है इस पिच से और kingsmead durban pitch के रिकार्ड के अनुसार बॉल भी काम तोरण होता है। तो स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच थोड़ा काम अनुकूल है।

बल्लेबाजी की नजरिए से देखे तो यह की आउट फील्ड मे अच्छी खासी घास है, और यह की आउट फील्ड भी तेज है तो गेंद बैट पर भी अछि आएगी और यह चौकों से बहुत सारे रन देखेने को मिलेंगे और हो सकता है की ये सबसे हाई सकोरींग मैच हो।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लगभग 200 रन का टारगेट रखना होगा, क्यों की यह 170-180 रन का टारगेट आसानी से हासिल किए जा सकते है और काम स्कोर को बचाना काफी मुस्किल हो सकता है। जो आमतौर पर kingsmead durban pitch पर नहीं देखा जाता है।

 IND vs SA 1st T20 Squad: भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड

भारतीय T20 स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका T20 स्क्वॉड: एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।

Leave a Comment