Australia vs Pakistan के के बीच हुए 10 वे और आखिरी वॉर्ड कफ़ वार्मप मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर मे 7 विकेट खो कर 351 रन बनाए और वही पाकिस्तान ने 47.4 ओवर मे ही 337 रन बना कर अल आउट हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया है। आओ मैच को विस्तार से देखते है।
Australia vs Pakistan का मैच राजीव गांधी इंटेरनाटिनल स्टेडियम, हैदराबाद मे मंगवार को 2:00pm खेला गया। जहा ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया,
Australia vs Pakistan के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।
Australia की तरफ से ओपन करने वॉर्नर और मिशेल मार्श आए, और दोनों ने टीम को एक अच्छी सुरुवात दी। दोनों के बीच मे एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, तभी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Usama mir ने डेविड वॉर्नर को हैरिस रौफ के हाथों कैच करवा दिया। और सलामी जोड़ी को तोड़ दिया, डेविड वॉर्नर 33 गेंदों मे 48 रनों की शानदार पारी खेली, मगर अपने अर्धशतक से चूक गए।
उसे बाद स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिस कर रहे थे तभी फिर से Usama mir ने Iftikhar के हाथों कैच करवा दिया, इस तरह मिशेल मार्श 31(48) रन बना कर आउट हो गए।
इसके बाद 4 नंबर बल्लेबाजी करने आए Labuschange ने स्टीव स्मिथ के साथ Australia vs Pakistan के मैच, मे ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल के रखा, और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आगे बढ़ने लगा तभी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीश रौफ ने औसट्रेलिया सेंट बैट्स्मन स्टीव स्मिथ को मोहम्मद हैरिस के हाथों कैचआउट करवा दिया और स्टीव स्मिथ 27(29) रन बनाकर आउट हो गए।
फिर बैटिग करने आए AUS के विकेट कीपर Alex Cary मगर वो ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं रुक पाए और शादाब खान के हाथों रनआउट हो गए।
फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज Australia के अलरॉउन्डर Maxwell आए बैटिंग करने और उन्होंने जबरजस्त bating की और को एक मजबूत स्थिति मे ले आए तभी जब दोनों बैट्स्मन अछि bating कर रहे थे। Pak के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने maxweel को बाबर के हाथों कैच आउट करवा दिया। और Maxwell 77(71) की पारी समाप्त हुई।
फिर aus की पारी को संभालने Green और Josh inglis आए और दोनों ने कमाल की बैटटिंग की और अपनी टीम को 350 के पर ले गए दोनों बैट्स्मन मे Josh inglis 48(30) Mohhamad Wasim jr ने Josh inglis को आउट कर दिया। वही Green ने 50(40) गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी मे Maxwell ने सबसे ज्यादा 77(71) रन बनाए।
वही गेंदबाजी मे पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट Usama Mir ने 5 ओवर मे 31 रन देकर 2 विकेट लिए, और Haris Rauf, Mohammad Wasim jr., Shadab khan, Mohammad Nawaz ने एक एक विकेट लिया। मगर Shaheen afridi और Hasan अली को कोई भी विकेट नहीं मिला।
Australia vs Pakistan आओ पाकिस्तान की बैटिंग की बात करते है, जानते है कैसी रही पाकिस्तान की बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के सामने।
पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने आए Fakhar Zaman और Imam-ul-Haq दोनों ने पाकिस्तान को बहुत अच्छी शूरवात दिलाने मे नहीं सफल हुए, दोनों का विकेट पावर प्ले मे ही गिर गया जहा Fakhar Zaman ने 22(24) रन बानकर Maxwell का शिकार हो गए वही Imam-ul-Haq भी ज्यादा देर नहीं रुक पाए वो भी Cummins का शिकार हो बैठे, Imam-ul-Haq 16(11) रन ही बना पाए, उसके तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए Abdullah shafique और ये भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं रुक पाए Abdullah shafique को ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज abbott ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। और Abdullah shafique की पारी 12(16) समाप्त हुई।
चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए Iftikar Ahmed जो की पाकिस्तान के के एक दीवार का का किया और एक छोर पर खड़े रहे और अपनी टीम के रन भी बनाते रहे, Iftikar Ahmed बहुत अछी फोम मे दिख रहे है ये पाकिस्तान के लिए एक अछी खबर वर्ल्ड कप से पहले वो भी Australia vs Pakistan के मैच मे फ़ोम है।
वही दूसरी तरफ शादाब खान अपना विकेट नहीं रोक पाए और वो Labuschagne की गेंद पर Josh inglish के हाथों कैच आउट होगए शादाब खान 9(8)
6 नंबर बैटिंग करने आए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जो की काफी अछे फ़ोम मे दिख रहे थे और आच्छी बैटिंग भी कर रहे थे।
Iftikar Ahmed और Babar Azam दोनों ने मिलकर टीम को संभाला और स्कोर कार्ट को आगे बढ़ाने मे मदद की दोनों बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर मे दिख रहे थे और अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी भी किया, वही अचानक Babar Azam को चोट की वजह से बाहर जाना पड़ा Babar Azam ने शानदार 90(59) रन की पारी खेली।
आठवे नंबर बैटिंग अरने आए Mohmmad Nawaz और Iftikar Ahmed के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनप रही थी तभी Labuschagne ने Iftikar को Green के हाथों कैच करवा दिया। और Iftikar की शानदार 83 रन की समाप्त हुई। फिर Nawaz एक छोर पर खड़े रहे और डोसरे छोर से पाकिस्तान के एक बाद एक विकेट गिरते रहे, और तभी Mitchell marsh ने Nawaz को भी Warner के हाथों कैच आउट कर दिया। अब पाकिस्तान के हाथों से मैच पूरी तरह से निकल गया था। क्योंकि सारे बैट्स्मन आउट हो चुके थे बचे थे सिर्फ bollwer अब ये भला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का कितनी देर सामना करते धीरे धीरे पाकिस्तान की पूरी टीम 47.4 ओवर मे ही आलआउट हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam 90(59) ने बनाया और Iftikar Ahmed ने भी 85 गेंदों पर 83 रनों संदर पारी खेली है।
वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट Marnus Labuschagne ने लिया है। और pat Cummins, Mitchell Marsh ने 2-2 विकेट लिए। वही Glenn Maxwell और Sean Abbott ने 1-1 विकेट का योगदान दिया है। मगर Mitchell starc को एक भी विकेट नही मिला वही पर David Warner एण्ड Smith ने भी बोलविंग की थी। Australia vs Pakistan मैच मे आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है।