ampire कैसे बनते है…और जानिए कितने पैसे मिलते है एक मैच के?

ampire कैसे बनते है…और जानिए कितने पैसे मिलते है एक मैच के?

ampire कैसे बनते है...

Ho to become an umpire in india: अगर आप क्रीककेट खेलने और देखने के शौकीन और आप इस फील्ड मे शामिल होना चाहते है, तो आप ampire की फील्ड मे भी शामिल हो सकते है। अगर आप मन मे भी सवाल आता हो की भारत मे क्रिकेट के ampire कैसे बनते है? क्या करना पड़ता है, और क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या इसके लिए कोई टेस्ट भी देना भी पड़ता है,

तो आइए आज हम आपको इन्ही सवालों के जवाब बताते है।

सबसे पहले परीक्षा देनी पड़ती है:

भारतीय क्रिकेट मे ampire बनने के लिए आपको सबसे पहले एक लिखित परीक्षा देनी होती है, और इसमे पास होने पर आपको अगले चरण की के बुलाया जाता है जिसमे आपका प्रैक्टिकल टेस्ट और मौखिक परीक्षा होती है, और जब आप तीनों परीक्षाओ मे पास हो जाते है तो ampire के तौर पर सिलेक्शन होता है। और अंपायरिंग के लिए ये टेस्ट राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इसका आयोजन किया जाता है, और आपको सबसे पहले यही से सुरुवात करनी पड़ती है।

क्रिकेट अंपायरिंग की शुरुवात स्टेट लेवल होती है:

इंडियन क्रिकेट मे ampire बनने के लिए आपको टेस्ट देना होता है, और इसके लिए काभी कोई विज्ञापन या भर्ती फॉर्म नहीं निकलते है। इसके लिए आपको अपने राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन के संपर्क मे रहना होता है, क्योंकि यही पर टाइम टाइम पर एसोसिएशन के द्वारा अपडेट दिए जाते है। और यही से आपका सिलेक्शन और खाली जगह की जानकारी मिलती है। और जब भी भर्ती के फॉर्म निकले तो आप इन्हे जरूर भरे और परीक्षा मे शामिल हो, हर राज्य मे इसका आयोजन होता है। क्योंकी अंपायरिंग की शुरुवात राज्य स्तर से ही शुरू होती है।

 

अंपायरिंग के लिए क्रिकेट खेलना जरूरी है क्या?

ampire बनने के लिए आपको क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं है। बस आपको इस खेल की पूरी जानकारी होनी चाहिए और क्रिकेट सभी 42 लॉ  भी पता होने चाहिए और इसके अलावा आपको क्रिकेट के और कुछ छोटे बड़े नियमों के बारे मे अछे से पता होना चाहिए। अंपायरिंग के लिए पहले आपका सिलेक्शन राज्य स्तर होता है, राज्य स्तर मे सिलेक्शन के बात आपकी काबिलियत को टेस्ट किया जाता है। उसके बात अलग अलग राज्य के हिसाब से सिलेक्शन के चार पाँच दिन का एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराया जाता है, उसके बाद आपको अंपायरिंग के लिए फील्ड पर भेज जाता है, फिर आपको राज्य स्तर ओर कुछ साल अनुभव लेना होता है फिर जब आपको  अच्छा अनुभव हो जाए तो आप बीसीसीआई मे अंपायरिंग करने के लिए आवेदन कर सकते है।

1. बीसीसीआई की परीक्षा पास करे:-    

बीसीसीआई की परीक्षा मे 2 इग्ज़ैम होते है। पहले लेवल के एग्जाम मे शामिल होने के लिए आप[को बीसीसीआई के इंटरनल प्रॉसेस से गुजरना होता है। जिसमे बीसीसीआई के कुछ मानकों से गुजरना पड़ता है, तभी आपको पहले लेवल की परीक्षा मे शामिल हो सकते है। लेवल वन मे पास होने के बाद एक अम्पायरिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम (जो की राज्य लेवल पर करवाया जाता है।) करवाया जाता है। इस प्रोग्राम को आपको पूरा करना होता है। इसके बात आपको लिखित परीक्षा देनी होती है जो की थ्योरी एग्जाम होता है, आपको इसे भी पास करना होता है।

ये दोनों एग्जाम पास होने के बाद आपको बीसीसीआई का एक रिफ्रेशर कोर्स भी करना पड़ता है। रिफ्रेशर एग्जाम पास करने के बाद आप लेवल 2 की परीक्षा दे सकते है। हालांकि कुछ साल पहले ही कुछ नियम बदले है जिसके कारण आप रिफ्रेशर एग्जाम दिए बिना भी लेवल 2 की परीक्षा दे सकते है, क्योंकी पहला लेवल पास करने से आप दूसरे लेवल मे जटेके पात्र हो जाते है। जब आप दोनों एग्जाम पास कर लेते है तो आप बीसीसीआई के ampire के रूप मे नियुक्त कर दिए जाते है। और हा यह आपको एक बात याद रखना है की लेवल एक की परीक्षा पास होने के एक साल के अंदर ही लेवल 2 की परीक्षा भी पास करना होता है।

 

2. एक ampire मे क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए:

एक सफल ampire बनने के लिए आपको क्रिकेट का अच्छा लगने के अलावा और भी कुछ क्वालिटिया होनी चाहिए जैसे आपको फिजिकल फिट्नस की जरूरत बहुत जरूरी है, इसके साथ आपको लंबे टाइम तक ध्यान केंद्रित करने की क्षमता होनी चाहिए और साथ ही आपको हर गेंद हर शॉट पर आपकी नजर बहुत तेज होनी चाहिए और हा ग्राउन्ड पर इस्ते खिलाड़ियों के बीच मे घिरे होने के बाद भी आपको सचूकना नहीं है खिलाड़ियों की अपील से आपको convence नहीं होने की क्षमता होनी चाहिए।

लबमए टाइम तक खड़े रहना मौसम की कन्डिशन से प्रभावित ना होना भी जरूरी है तथा जैसे ही मैच खतम होता है। तो उसके बाद ampire को मैच की रिपोर्ट भी देनी होती है, तो एक सफल ampire को एसके बारे मे भी पता होना चाहिए। क्योंकी बाद आपको आपके द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार ही आपकी परफॉरमेंस को जांचा और आपके काम को जज किया जाता है।

ampire कितना कमाते है:   

ampire की कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप कहा और किसके साथ काम कर रहे है, अगर हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाए तो आईपीएल एक सीजन मे ampire 40 लाख तक कमा सकते है।

चूंकि बीसीसीआई मे ampire की कुछ श्रेणिया होती है जैसे ए प्लस, ए और बी टाइप की श्रेणिया होती होती है इन्ही के आधार सैलेरी भी मिलती है, ए प्लस श्रेणी को फास्ट क्लास मैच के लिए एक दिन का 40 हजार वही बी और सी  श्रेणी को 30 हजार रुपये मिलते है, और बाकी की सैलेरी आपके अनुभव और मैच के लेवल पर निर्भर करती है।

Leave a Comment